जिला कलक्टर ने आगामी राइजिंग राजस्थान समिट को लेकर अधिकारियों की ली बैठक

जिला कलक्टर ने आगामी राइजिंग राजस्थान समिट को लेकर अधिकारियों की ली बैठक

भिवाड़ी में वॉटर लॉगिंग को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

खैरथल। जिला कलक्टर किशोर कुमार ने आयोजित होने वाले राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट को लेकर भिवाड़ी अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में उन्होंने योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु होर्डिंग, सौंदर्यकरण, सफाई व्यवस्था, सड़कों का नवीनीकरण एवं मरम्मत कार्य की प्रगति, सभी विभागों द्वारा एमओयू हेतु की गई प्रगति एवं आगे की कार्य योजना पर चर्चा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को आवंटित कार्य समय से पूरा करने तथा आयोजन एवं राज्य सरकार की योजना का प्रचार प्रसार करने के निर्देश। उन्होंने रीको, राजस्व विभाग, नगरीय निकाय, बीड़ा विभागों में लंबित प्रकरणों के निस्तारण की समीक्षा भी की। उन्होंने भिवाड़ी में अभियान स्तर पर साफ सफाई एवं खराब रोड लाइट ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने टपूकड़ा क्षेत्र के एसएच 25 पर डंपिंग हुए कचरे को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने आयोजन स्थल पर एक जिला एक उत्पाद के तहत ऑटोमोबाइल स्टोर सहित विभिन्न औद्योगिक इकाइयों द्वारा बनाए जा रहे प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उन्होंने भिवाड़ी के विभिन्न स्थान पर हुई वॉटर लॉगिंग के पानी को सीवेज तंत्र के माध्यम से एसटीपी ले जाकर उपचारित कर वॉटर लॉगिंग स्थान को खाली करने के निर्देश दिए। उन्होंने भिवाड़ी डीपीआर की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीड़ा अतुल प्रकाश, जिला उपवन संरक्षक राजेंद्र हुड्डा, अतिरिक्त जिला कलक्टर खैरथल शिवपाल जाट, अतिरिक्त जिला कलक्टर भिवाड़ी अश्विन के पावर, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक रीको ज्ञानेंद्र शर्मा एवं आदित्य कुमार, महाप्रबंधक औद्योगिक विभाग सुरजीत सिंह खोरिया, नगर परिषद आयुक्त किशोर कुमार मेहता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।