दीया कुमारी का बड़ा बयान: भारत बनेगा पहली आर्थिक महाशक्ति, मोदी अंबेडकर के सपनों को दे रहे आकार

दीया कुमारी का बड़ा बयान: भारत बनेगा पहली आर्थिक महाशक्ति, मोदी अंबेडकर के सपनों को दे रहे आकार

जयपुर के विद्याधर नगर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भारत के उज्ज्वल भविष्य को लेकर विश्वास जताते हुए कहा कि "बहुत जल्द भारत दुनिया की पहली आर्थिक शक्ति बनेगा।" उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस दिशा में देश को ले जा रहे हैं, वह डॉ. भीमराव अंबेडकर के सपनों के अनुरूप है।

दीया कुमारी सोमवार को सेक्टर 6 में डॉ. अंबेडकर पार्क का लोकार्पण और उनकी प्रतिमा का अनावरण करने पहुंची थीं। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने आधुनिक भारत की नींव रखी थी, और उनकी स्मृति में जितने भी कार्य हों, वो हमारी प्राथमिकता हैं। 

कार्यक्रम के दौरान संयोजक बद्री नारायण भावुक हो उठे और कहा कि यह दिन ऐतिहासिक है। दीया कुमारी ने इस मौके पर वार्ड 8 और 23 में 8 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। इसमें पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, जेडीए और विधायक कोष से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों से क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी और यह सब सरकार की जनकल्याणकारी सोच का परिणाम है।