कार्यकर्ताओं के साथ डॉ. सतीश पूनियां ने खेली होली, जमकर उड़ा अबीर-गुलाल

जयपुर। भाजपा हरियाणा प्रभारी एवं राजस्थान के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने जयपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आमजन के साथ होली का पर्व हर्षोल्लास से मनाया। इस दौरान उन्होंने अबीर-गुलाल उड़ाकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और पारंपरिक रामा-श्यामा का आयोजन किया।
डॉ. पूनियां ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि होली सिर्फ रंगों का नहीं, बल्कि सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारे का भी पर्व है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 'विकसित भारत' के संकल्प को दोहराते हुए कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में लोकगीतों और ढोल-नगाड़ों की गूंज रही, जिसमें कार्यकर्ताओं ने नृत्य और गायन से उत्सव को और भी उल्लासमय बना दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नेता, कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
डॉ. पूनियां ने प्रदेशवासियों को होली की बधाई देते हुए कहा, "यह पर्व हमें सभी मतभेद भूलकर एक-दूसरे के साथ प्रेमपूर्वक रहने की प्रेरणा देता है।" उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे सेवा और समर्पण के साथ पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएं।
जयपुर में आयोजित इस रंगारंग कार्यक्रम में हर्ष, उल्लास और सौहार्द का माहौल देखने को मिला, जिसमें हर कोई रंगों में सराबोर नजर आया।