कुसुम योजना के तहत सौर ऊर्जा संयंत्रों से उत्पादन शुरू, 485 किसानों को दिन में बिजली मिलने लगी

कुसुम योजना के तहत सौर ऊर्जा संयंत्रों से उत्पादन शुरू, 485 किसानों को दिन में बिजली मिलने लगी

कुसुम योजना के तहत सौर ऊर्जा संयंत्रों से उत्पादन शुरू, 485 किसानों को दिन में बिजली मिलने लगी

जयपुर, 10 अक्टूबर। प्रदेश में पीएम कुसुम योजना के तहत फीडर लेवल सोलराइजेशन को गति मिल रही है, जिसका उद्देश्य वर्ष 2027 तक किसानों को खेती के लिए दिन में बिजली देना है। योजना के कंपोनेंट-सी के तहत खैरथल-तिजारा और कोटपुतली-बहरोड़ जिले में 5.38 मेगावाट के दो सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए गए हैं, जिनसे बिजली का उत्पादन शुरू हो चुका है।

डिस्कॉम्स चेयरमैन  आरती डोगरा ने बताया कि जाट बहरोड़ (भिवाड़ी सर्किल) में 2.74 मेगावाट का सोलर प्लांट मैसर्स सानोली सोलर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्थापित किया गया है, जिससे 238 किसानों को दिन में बिजली आपूर्ति हो रही है। इसी प्रकार, हुडिया जैतपुर (कोटपुतली-बहरोड़) में 2.64 मेगावाट का संयंत्र मैसर्स काठूवास सोलर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्थापित कर 247 किसानों को बिजली दी जा रही है।

कुसुम-सी योजना के तहत जयपुर विद्युत वितरण निगम क्षेत्र में अब तक 17.29 मेगावाट के 7 सोलर संयंत्रों से 1981 किसानों को दिन में बिजली मिल रही है। मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में 608 सोलर प्लांटों का शिलान्यास कर 1501 मेगावाट बिजली उत्पादन और किसानों को दिन में बिजली आपूर्ति का लक्ष्य रखा गया है।