80 हजार की नौकरी का लालच बना बंधक बनने की वजह: म्यांमार में फंसे युवक से किडनैपर्स ने मांगे 22 लाख, बहन से बोले- "ये आखिरी कॉल हो सकती है"

80 हजार की नौकरी का लालच बना बंधक बनने की वजह: म्यांमार में फंसे युवक से किडनैपर्स ने मांगे 22 लाख, बहन से बोले- "ये आखिरी कॉल हो सकती है"

प्रयागराज के रहने वाले जेया पंजतन, जो दुबई में कॉमर्शियल बैंक ऑफ दुबई में काम कर रहे थे, को 80 हजार रुपये की सैलरी का ऑफर देकर म्यांमार में बंधक बना लिया गया है। मामला तब शुरू हुआ जब मार्च 2024 में जेया की दुबई की नौकरी चली गई। नई नौकरी की तलाश में उन्होंने एक चाइनीज कंपनी के ऑफर को स्वीकार किया, जो थाईलैंड में स्थित थी। 10 जुलाई को जेया इंडिया लौटे और हैदराबाद से थाईलैंड के लिए रवाना हुए। थाईलैंड पहुंचने पर उन्होंने अपने परिवार से बात की और बताया कि उन्हें बैंकॉक के एक होटल में ठहराया गया है।

हालांकि, 13 जुलाई को जेया का फोन अचानक स्विच ऑफ हो गया। 22 जुलाई को उनकी बहन कनीज को वॉट्सएप कॉल आई, जिसमें जेया ने बताया कि उन्हें म्यांमार में बंधक बना लिया गया है और किडनैपर्स 22 लाख रुपये की फिरौती मांग रहे हैं। इसके बाद 23 जुलाई को फिर से जेया के नंबर से एक महिला का फोन आया, जिसने 1 लाख रुपये की मांग की और कहा कि जितनी जल्दी पैसा भेजेंगे, उतनी जल्दी जेया को छोड़ा जाएगा। 

किडनैपर्स ने जेया की उंगलियां तोड़ दी हैं और उनका टॉर्चर कर गंदे वीडियो बना रहे हैं। परिवार पर गहरा संकट मंडरा रहा है, क्योंकि उनके पास इतनी बड़ी रकम नहीं है। पुलिस, विदेश मंत्रालय और म्यांमार एम्बेसी से मदद की गुहार लगाई जा रही है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। 

परिवार अब भी अपने बेटे की सुरक्षित वापसी के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है, लेकिन समय तेजी से बीत रहा है, और उनके पास कोई ठोस आश्वासन नहीं है।