रावतसर में बालिकाओं को निःशुल्क साइकिलें वितरित
- रावतसर
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रावतसर में बुधवार को राज्य सरकार द्वारा निशुल्क 46 साइकिलें वितरित की गई। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि गेनाराम मेघवाल, उपसरपंच प्रतिनिधि गौतम शर्मा, उपप्रधानाचार्य जोगाराम सारण, विधालय स्टाफ हेमंत लूखा, पुरखाराम पुनिया,रायमलराम,डाली चौधरी, जोगाराम मूढ़,श्रवण गोदारा,रामलाल मेघवाल,सामाजिक कार्यकर्ता डालू जाखड़, सहित विधार्थी मौजूद रहे।