इरम को मिला टैबलेट, लोगों ने किया खुशी का इजहार
जयपुर टाइम्स
लक्ष्मणगढ़(निस)। समाजसेवी हाजी जीवन की पोती व रुस्तम ड्राइवर कुरैशी की बेटी इरम कुरैशी ने परिवार व समाज का नाम रोशन किया है। इरम ने आठवीं कक्षा में A ग्रेड हासिल की थी जिसके चलते राज्य सरकार की ओर से छात्रा इरम को टेबलेट दिया गया है। इरम की उक्त उपलब्धि पर परिवार के लोगो में खुशी का माहौल है, तो वही वार्ड वासियों ने भी इरम का जोरदार स्वागत किया और बधाई दी। इस मौके पर अल्पसंख्यक नगर अध्यक्ष असलम काजी, पूर्व अयूब नागौरी, न्यू ईदगाह कॉलोनी सदर अख्तर कुरैशी, शरीफ कुरैशी, शब्बीर कुरैशी, हाजी याकूब काजी, रशीद चोपड़ा, मोसीन कुरैशी व वार्डवासी मौजूद रहे।