श्री कल्याण धणी का तीन दिवसीय स्थापना दिवस महोत्सव एवं पाटोत्सव  03 मई से

श्री कल्याण धणी का तीन दिवसीय स्थापना दिवस महोत्सव एवं पाटोत्सव  03 मई से


6 मई को नारद जयंती भी मनाई जाएगी मन्दिर महंत विश्णु प्रसाद शर्मा बताया 

सीकर । श्री कल्याण धाम में तीन दिवसीय पाटोत्सव व स्थापना दिवस महोत्सव 03 मई से 05 मई तक आयोजित होगा साथ ही 6 मई को नारद जयंती भी मनाई जाएगी।।
 मन्दिर महंत विश्णु प्रसाद शर्मा ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि महोत्सव का शुभारम्भ 03 मई बुधवार को सायंकाल 7 बजे 1100 दीपकों द्वारा दीपोत्सव व  महाआरती के साथ होगा व सुंदर कांड के पाठ का आयोजन होगा साथ ही पूरे मन्दिर परिसर को सजाया जाएगा।।

उन्होंने बताया कि 04 मई  गुरुवार को प्रात आठ बजे राधा दामोदर मंदिर से निशान यात्रा निकाली जाएगी जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुये श्री कल्याण धाम पहुंचेगी तथा सांम 5,30 बजे से नृसिंह लीला का मंचन व नृसिंह श्रंगार महाआरती व सायं 6 बजे से यज्ञ—हवन का कार्यक्रम होगा तथा सायं 7,15 बजे से अलवर के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा शिव पार्वती व राधा कृष्ण की लीलाओं का सजीव मंचन होगा।
 महन्त विष्णु प्रसाद शर्मा ने बताया कि इसी प्रकार 05 मई शुक्रवार प्रातः 10,15 बजे से कल्याण जी महाराज का अभिषेक दोपहर 12.15 बजे हवन पूर्णाहुती होगी, दोपहर 12.30 बजे पाटोत्सव महाआरती होगी तत्त पश्चात  महाप्रसाद शुरू हो जायेगा व रात्रि 7,15 बजे से दिव्य ज्योत के साथ भजनसंध्या व बधाई महोत्सव शुरू हो जाएगा जिसमें स्थानीय व बाहरी कलाकार सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां देंगे व बधाई महोत्सव में 51 किलो माखनमिश्री का केक का भोग भी लगाया जायेगा।। 


 महंत विष्णु प्रसाद शर्मा ने  बताया कि साथ ही 06 मई को नारद जयन्ती के अवसर पर दोपहर 12.15 बजे कार्यक्रम होगा जिसमें पत्रकार व गणमान्यजन भाग लेंगे। प्रेस वार्ता के दौरान कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन भी किया गया विमोचन में  राजीवलोचन शर्मा, विद्याप्रकाश शर्मा, सुधीर शर्मा, रवि प्रसाद शर्मा,अक्षय शर्मा,बनवारी शर्मा,विक्रम सिंह सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहें।