खण्डेला विधायक के वक्तव्य का ग्रामीणों ने जताया विरोध

खण्डेला विधायक के वक्तव्य का ग्रामीणों ने जताया विरोध

ग्रामीणों ने जुगलपुरा में मीटिंग आयोजित कर नीमकाथाना जिला में सामील होने की मांग की

कांवट, राजस्थान में मुख्यमंत्री द्वारा नवगठित 19 जिलो के गठन की घोषणा के बाद खण्डेला विधायक महादेव सिंह द्वारा दिये गए वक्तव्य का लगातार विरोध बढ़ता जा रहा हैं। यहां भी नव सृजित नीमकाथाना जिला के समीपवर्ती खंडेला विधानसभा के कस्बो व गांव-ढाणियों के लोग खुश नजर आ रहे है। वहीं खण्डेला विधानसभा से विधायक महादेव सिंह खण्डेला द्वारा ट्विटर पर खण्डेला की समस्त ग्राम पंचायतों के सीकर जिले में ही रखने के व्यक्तव्य को लेकर भी लोगो मे खासी नाराजगी जाहिर की। इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत जुगलपुरा के ग्रामीणों ने पंचायत मुख्यालय पर सरपंच कैलाश मीणा के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया। मामले को लेकर सरपंच कैलाश मीणा की अगुवाई में ग्रामीणों द्वारा बैठक आयोजित कर नीमकाथाना को जिला बनाये जाने पर विधायक सुरेश मोदी का आभार व्यक्त करते हुए खण्डेला विधायक के वक्तव्य पर आक्रोश व्यक्त किया। जुगलपुरा सहित गढीखानपुर, बालाजी नगर, लाम्बाकीढाणी सहित आसपास के इलाके के वाशिंदों द्वारा विधायक महादेव सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर जागरूकता रैली भी निकाली गयी। विरोध के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम पंचायत जुगलपुरा मुख्यालय से नीमकाथाना की दूरी महज 20 किलोमीटर हैं। जबकि सीकर की दूरी 80 किलोमीटर के लगभग हैं। ऐसे में कांवट, जुगलपुरा, भादवाड़ी, लोहरवाड़ा, चौकड़ी, गढ़भोपजी सहित आसपास की ग्राम पंचायतों का नवसृजित नीमकाथाना जिले में शामिल होने से ही विकास सम्भव हैं।