होनहार विद्यार्थियों को किया टैबलेट प्रदान 

होनहार विद्यार्थियों को किया टैबलेट प्रदान 


जयपुर टाइम्स 
लक्ष्मणगढ़(निस)। कक्षा पांच, आठ व दस में शानदार अंक प्राप्त करने वाले होनहार विद्यार्थियों को राज्य सरकार की ओर से टेबलेट दिए गए है जो कि विद्यार्थियों के अध्ययन में सहायक सिद्ध होगी। जिसके तहत लक्ष्मणगढ़ के राजकीय महत्मा गांधी विद्यालय के होनहारों का भी टेबलेट मिल चुके है, संस्था प्रधान डॉ. अशोक जांगिड़ ने जानकारी देते हुए  बताया कि अभी तक कुल 23 टैबलेट इस संस्था के विद्यार्थियों को प्राप्त हो चुके है। बच्चो व विद्यालय की उक्त उपलब्धि पर अभिभावकों, स्टॉफ सदस्यो और विभागीय अधिकारियों ने खुशी जाहिर करते हुए बच्चो को शुभकामना दी। संस्था प्रधान डॉ जांगिड़ ने इस उपलब्धि के पीछे विद्यार्थियों का अथक परिश्रम, कर्तव्यनिष्ठ स्टाफ का समर्पण और जागरूक अभिभावकों की तपस्या का प्रतिफल बताया। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।