राजकीय आयुर्वेद औषधालय द्वारा निःशुल्क सौंदर्य प्रसाधन परामर्श शिविर का आयोजन

राजकीय आयुर्वेद औषधालय द्वारा निःशुल्क सौंदर्य प्रसाधन परामर्श शिविर का आयोजन

जयपुर टाइम्स 

चाकसू :- (निस.) चाकसू उपखंड क्षेत्र के कोटखावदा में रविवार को आयुर्वेद विभाग द्वारा मनाए जा रहें धन्वंतरी सप्ताह के अन्तर्गत राजकीय आयुर्वेद औषधालय कोटखावदा द्वारा निःशुल्क सौंदर्य प्रसाधन परामर्श एवं अग्निकर्म चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सौन्दर्य परामर्श एवं उपचार प्रत्यक्ष चर्म रोगों की चिकित्सा की गई। इस शिविर में कील, मुहाँसे, झाइयाँ, डार्क सर्कल, यौवन पीडि़का, झुरियाँ आदि का  उपचार किया गया। साथ ही दाद, खाज खुजली सफेद दाग, केश विकार - जैसे बालों का झड़ना, बालों का जल्दी सफेद होना आदि स्किन डिजीज से जुड़े अन्य रोगों का परामर्श एवं निःशुल्क उपचार किया। डॉक्टर श्वैता जैन ने स्पॉन्डिलाइटिस ,सायटिका, टेनिस एल्बो पेन, जोड़ों का दर्द, टखने का दर्द, एडी का दर्द,स्लिप डिस्क, जोड प्रत्यारोपण से संबंधित दर्द का अग्नि कर्म चिकित्सा से 35 रोगियों का उपचार किया।‌ शिविर प्रभारी डॉ शम्भू लाल‌ शर्मा ने रोगियों का नाड़ी परीक्षण कर रोग निदान एवं उपचार किया। शिविर संचालन में अग्निकर्म विशेषज्ञ डॉक्टर श्वैता जैन, कम्पाउण्डर महावीर प्रसाद, गोत्तम एवं यशवंत महावर, इंटर्नीज अजय योगी, मनोज मीणा, एन डी लाइफ साइंसेज के बालकिशन जोशी एवं उनकी टीम तथा सी एच सी प्रभारी व स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा। इस कार्यक्रम के दौरान ओमप्रकाश नेताजी, सरपंच मक्खन लाल बडगूजर, पूर्व सरपंच महावीर जैन, शिवप्रकाश सैन, कजोड़मल चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।