सरजोली से 11 किसानों का दल कृषक प्रशिक्षण के लिए कृषि विज्ञान केंद्र गोनेडा कोटपुतली पहुंचा

जमवारामगढ़। जमवारामगढ़ उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेवर के राजस्व गांव सरजोली से सहायक कृषि अधिकारी मंगल चन्द मीणा ने बताया कि 11 किसानों का एक दल दलहन वैज्ञानिक उत्पादन तकनीक प्रशिक्षण के लिए कृषि विज्ञान केंद्र गोनेडा कोटपुतली गया है । कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख लेफ्टिनेंट कर्नल डॉक्टर सरपन सिंह शेखावत ने बताया कि इस समय हम इन सभी किसानों को बेहतरीन रिसर्च चने का बीज किस्म सीएसजे 515 दिया गया है । शस्य वैज्ञानिक डॉक्टर रामप्रताप ने किसानों को बताया कि चने की बुवाई करते समय बीज का टीकाकरण बिजोउपचर जरूर करे जिससे चने मे उखलन उकठा रोग नहीं लगता है । पोध संरक्षण वैज्ञानिक डॉक्टर रेणु गुप्ता ने रबी फसलों में लगने वाले कीट रोग व्याधियों की जानकारी दी गई और उनके उपचार के तरीके किसानों को प्रशिक्षण के माध्यम से बताया गया । इस दौरान कृषक रंगलाल मीणा, नवरत्न मीणा, राजेश कुमार मीणा, बलबीर मीणा , जयराम मीणा, शंकर लाल मीणा, रामफूल मीणा, रमेश कुमार मीणा, हनुमान, राहुल मीणा, राकेश कुमार मीणा , जय नारायण मीणा सहित दर्जनों किसानों ने प्रशिक्षण लिया ।