सरकारी स्कूलों के छात्रों को मिलेगी फ्री स्वेटर और जूते, लड़कियों के लिए बनेगी सैनिक एकेडमी राइजिंग राजस्थान में 28 हजार करोड़ के 507 एमओयू, शिक्षा क्षेत्र में बड़े बदलावों का ऐलान
जयपुर। अब राजस्थान के सरकारी स्कूलों के छात्रों को फ्री यूनिफॉर्म के साथ स्वेटर और जूते भी मिलेंगे। साथ ही, लड़कियों के लिए विशेष सैनिक एकेडमी की स्थापना भी होगी। बुधवार को जयपुर के सीतापुरा में आयोजित एजुकेशन प्री-समिट में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने यह जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में शिक्षा, उच्च शिक्षा, खेल और कौशल एवं उद्यमिता विभाग में 28 हजार करोड़ रुपये के 507 एमओयू साइन किए गए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राइजिंग राजस्थान के माध्यम से प्रदेश के 6 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि सरकारी स्कूलों में सोलर सिस्टम, आईसीटी लैब, स्मार्ट क्लासरूम, फर्नीचर, और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में डाइनिंग हॉल जैसी सुविधाओं का विकास किया जाएगा। इसके साथ ही, जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थानों के उन्नयन, ब्लॉक लेवल पर खेल के स्टेडियम और ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों की स्थापना पर भी जोर दिया जाएगा।