चलते लोडिंग टेंपो में अचानक लगी आग, धूं धूं कर जल गया 

चलते लोडिंग टेंपो में अचानक लगी आग, धूं धूं कर जल गया 


जयपुर टाइम्स 
सरदारशहर (निस)। चूरू जिले में उगते सूरज के साथ ही आसमान से मानो आग बरस रही हो और धोरों की धरती भट्टी की तरह तप रही हो। जिले का अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार चल रहा है। चूरू जिले में लगातार पिछले तीन-चार दिनों से आगजनी की घटनाएं भी सामने आ रही है। इसी कड़ी में सोमवार को सरदारशहर के  बोघेरा और शिमला गांव के बीच अचानक चलते हुए लोडिंग टेंपो में आग लग गई। आग लगने का मुख्य कारण तेज गर्मी ही माना जा रहा है। चलते हुए लोडिंग टेंपो में जैसे ही आग लगी और चालक को जैसे ही आग लगने का पता चला चालक ने तुरंत टेंपो को सड़क किनारे खड़ाकर कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि पूरा टेंपो जलकर राख हो गया। आसपास पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों ने मिट्टी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका और देखते ही देखते पूरा टेंपो जल गया। जानकारी के अनुसार बिल्युबास रामपुरा गांव का ताराचंद गिंवारिया लोडिंग टेंपो में सामान भरकर गांव-गांव फेरी लगाकर सामान बेचने का काम करता है। सोमवार सुबह वह सामान लेने के लिए सरदारशहर आ रहा था। लोडिंग टेंपो पूरी तरह से उस वक्त खाली था। तभी अचानक लोडिंग टेंपो में आग लग गई। जानकारी के अनुसार टेंपो में रखें करीब 1 लाख रुपए नगदी और एक मोबाइल भी जल गया। मामले की जानकारी भानीपुरा पुलिस को दी गई है। भानीपुरा पुलिस मौके पर पहुंचकर रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू करेगी।