नाला निर्माण बना लोगों के लिए जी का जंजाल

सुजानगढ़ (नि.सं.)। सम्राट होटल के पीछे बन रहा नाला आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। दरअसल इस नाले का निर्माण कई बार रूक गया है। एक दो बार नाला निर्माण के दौरान ही क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके चलते कई बार दिक्कतें आई। अब मोहल्लेवासियों का इस नाले को लेकर धीरे-धीरे विरोध मुखर होने लगा है। मोहल्ले के साजिद भाटी, अनवर खान, अकरम अंसारी, मोहम्मद फजलू चौहान, मुमताज खां, याकूब खां, हबीब खां, श्रवण मंूड, निजामुदीन, आबिद गोपालपुरिया आदि ने बताया कि मात्र एक दो मजदूर आते हैं और टाईम पास करके चले जाते हैं। नाला निर्माण बीच में लटक गया है। बजरी इंट भाटे पड़े होने से वाहन चालकों को दिक्कत हो रही है। वहीं पार्षद जाकिर क्याल ने बताया कि बार-बार कहने पर भी ठेकेदार नाले का निर्माण पूरा नहीं कर रही है, जिसके चलते मोहल्लेवासियों को दिक्कतें हो रही हैं। जाकिर क्याल ने बताया कि इस नाले का निर्माण लटका होने के कारण साईड की अनेकों गलियों से पानी निकासी की समस्या पैदा हो गई है, जिसके कारण लोगों में काफी गुस्सा है। क्याल ने बताया कि जल्द नाला निर्माण पूरा नहीं होता है, तो मोहल्लेवारी आंदोलन की रूप रेखा तैयार करने लग गए हैं। दूसरी ओ मोहल्लेवासियों ने नाला निर्माण की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठाए हैं।