ओलावृष्टी व तूफ़ानी से बारिश से खराब फसलों का विधायक बुड़ानिया ने लिया जायजा

तारानगर विधानसभा क्षेत्र में ओलावृष्टी व तूफ़ानी बारिश से प्रभावित हुई फसलों का जायजा लेने तारानगर विधायक किसान नेता नरेन्द्र बुड़ानिया तारानगर पहुंचे। विधायक बुड़ानिया प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और किसानों से मिले। मीडिया से रूबरू होते हुए विधायक बुड़ानिया ने कहा तूफ़ानी बारिश से किसानों की अत्यधिक प्रभावित हुई है जिसको लेकर मैं मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री से मिलकर खराब हुई फ़सल के मुआवजे की मांग रखूंगा। कृषि अधिकारी सविता बुड़ानिया ने बताया कि खरीफ फ़सल का मुआवजा आना शुरू हो गया है किसानों के खाते में पैसे आने शुरू हो गये है। विधायक बुड़ानिया ने कहा पिछले पांच वर्ष व अब चार वर्ष का आंकलन करें तो पिछले चार से कई गुणा अधिक किसानों को मुआवजा मिला पिछले 5 साल में किसानों  को न के बराबर मुआवजा मिला था। विधायक बुड़ानिया ने मैं किसानों के हर समय साथ हूँ किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ दूंगा। इस मोके पर उनके साथ तहसीलदार कुलदीप कस्वां, साहवा तहसीलदार पवन स्वामी, विकास अधिकारी संत कुमार मीणा, कृषि अधिकारी संत कुमार मीणा, कोंग्रेस नेता जयचंद शर्मा, सरपंच हरदत्त सहारण सहित अन्य लोग साथ रहे।