नीमकाथाना जिला हटाने के विरोध में आंदोलन तेज, सातवें दिन भी जारी रहा धरना 

नीमकाथाना जिला हटाने के विरोध में आंदोलन तेज, सातवें दिन भी जारी रहा धरना 

नीमकाथाना (जयपुर टाइम्स)  
नीमकाथाना को जिला बनाए जाने का निर्णय पलटने के विरोध में धरना सातवें दिन भी जारी रहा। विधायक सुरेश मोदी ने भूख हड़ताल पर बैठे प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया और उन्हें माला पहनाकर हौसला बढ़ाया। तहसील अध्यक्ष हरीराम मीणा और अन्य नेताओं ने नीमकाथाना को जिला बनाए रखने की मांग दोहराई।  

जिला बनाए रखने की मांग: 
आंदोलनकारियों का कहना है कि नीमकाथाना सभी मानदंडों को पूरा करता है। यहां जनसंख्या, क्षेत्रफल, रेलवे और फ्रेट कॉरिडोर जैसी सुविधाओं के आधार पर इसे जिला घोषित किया गया था। उन्होंने कहा कि सीकर या झुंझुनू की तुलना में तहसील और उप-तहसील मुख्यालय तक नीमकाथाना से पहुंचना ज्यादा सुविधाजनक है।  

रैली और ज्ञापन: 
ऑटो रिक्शा यूनियन ने रेलवे स्टेशन से एडीएम कार्यालय तक रैली निकाली और ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में प्रेमस्वरूप मीणा, मदनलाल सैनी, डॉ. शीशराम गुर्जर, और सैकड़ों अन्य प्रदर्शनकारियों ने भाग लिया।  

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि जब तक सरकार उनके मुद्दे पर पुनर्विचार नहीं करती, आंदोलन और धरना जारी रहेगा।