4 किलो 280 ग्राम गांजा के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
खेतड़ी। खेतड़ीनगर पुलिस व जिला स्पेशल टीम ने सोमवार को अवैध गांजे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चार किलो 280 ग्राम गांजा भी बरामद किया है। खेतड़ीनगर थानाधिकारी विजय सिंह चंदेल ने बताया कि सीकर रेंज आईजी के निर्देश पर अवैध पदार्थों की तस्करी को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सूचना पर एसपी प्रवीण कुमार नायक ने खेतड़ीनगर थानाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस की टीम थाना क्षेत्र के भैरू घाटी में पंहुची तो सूचना के अनुसार एक व्यक्ति अवैध रूप से गांजा लेकर आ रहा था। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली तो प्लास्टिक कट्टे में चार किलो 280 ग्राम अवैध रूप से लाया गया गांजा पाया गया। इस संबंध में आरोपी बृजगिरी उर्फ फतेहचंद पुत्र सांवलराम गुर्जर निवासी ढाणी जुझारपुर से पूछताछ की गई तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास मिले गांजे को बरामद कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से अवैध रूप से लाए गए गांजे के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा तस्करी में शामिल अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी थाने में एक मामला दर्ज है। इस दौरान टीम में थानाधिकारी विजय सिंह चंदेल, एचसी राजेश कुमार, स्पेशल टीम एचसी दिनेश कुमार, कांस्टेबल संजय कुमार, बलवीर सिंह, रोहिताश, विद्याधर, करण सिंह और जितेंद्र कुमार आदि शामिल थे।