कारगिल शहीद भगवानसिंह को दी श्रद्धांजलि

कारगिल शहीद भगवानसिंह को दी श्रद्धांजलि

1-
कारगिल शहीद भगवानसिंह को दी श्रद्धांजलि
खेतड़ी। खेतड़ी उपखंड के पपूरना पंचायत की बंधा की ढाणी में शुक्रवार को कारगिल शहीद भगवान सिंह का शहादत दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबूसिंह थे, जबकि अध्यक्षता शहीद वीरांगना विजेश देवी ने की। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य अतिथि बाबूसिंह ने कहा कि राजस्थान की वीर धरा की परंपरा है कि देश की सुरक्षा करते हुए न्योछावर हो जाना। वीर शहीदों की बदौलत ही आज हम सीमाओं की तरफ से सुरक्षित हैं। शहीद सभी के लिए सम्माननीय है। शहीद तो देवता की तरह है, इनकी हर समय पूजा करनी चाहिए। पारिवारिक कार्यक्रमों में भी इनकी प्रतिमा पर धोक लगानी चाहिए। शहीद भगवान सिंह 17 दिसंबर 1987 को भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। वहीं 28 जून 1999 को कारगिल की लड़ाई लड़ते हुए देश के लिए वीरगति को प्राप्त हो गए थे। शहीद के दो लड़के और एक लड़की है। बड़ा बेटा कमलदीप बिजनेसमैन है, जबकि छोटा बेटा दौसा कलेक्ट्रेट में जूनियर अकाउंटेंट के पद पर कार्य कर रहा है। वहीं बेटी सुप्रिया अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं तो वीरांगना विजेश देवी ग्रहणी है। कार्यक्रम के दौरान शहीद परिजनों की ओर से गौशाला में हरा चारा डलवाया गया। इस मौके पर रामकुमार, देवेंद्र सिंह, सोनू सिंह, विजेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, जयसिंह, सुनील कुमार, प्रदीप कुमार, अमर सिंह, लीलाराम, ओम प्रकाश, राकेश, मदनलाल, पप्पू सहित अनेक लोग मौजूद थे।