जिला स्तरीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलक्टर ने दिए समस्याओं के समाधान के निर्देश
नीमकाथाना। जिला कलक्टर शरद मेहरा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें पेयजल, बिजली, चिकित्सा और अन्य जनसुविधाओं से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। कलक्टर ने जलदाय विभाग को निर्देश दिए कि वे ग्राम पंचायतों में कैम्प लगाकर लोगों की पानी से जुड़ी समस्याओं का समाधान करें। श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, गढ़टकनेत, बाघोली और करणपुरा में जल आपूर्ति से संबंधित सुधार कार्यों के निर्देश दिए गए, साथ ही नांगल नाथूसर में ट्यूबवेल केबल चोरी की एफआईआर दर्ज कराने को कहा।
चला गांव में क्षतिग्रस्त मकानों के निरीक्षण हेतु संबंधित बीडीओ को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। अजीतगढ़ और थोई में अतिक्रमण हटाकर यातायात में सुधार लाने का निर्णय लिया गया। लादीकाबास पंचायत में विद्युत लाइन की समस्या के समाधान के लिए विद्युत और वन विभाग के संयुक्त प्रयासों को निर्देशित किया गया।
चिकित्सा विभाग को अस्पताल में बाहरी जांच एजेंटों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। पीडब्ल्यूडी को अधूरे सड़क निर्माण और पेचवर्क को शीघ्र पूर्ण करने के साथ सड़क किनारे पेड़ों की टहनियों की छंटाई के निर्देश दिए गए। कृषि विभाग को किसानों के लिए गुणवत्तापूर्ण खाद-बीज उपलब्ध कराने और कालाबाजारी पर नजर रखने को कहा गया।
बैठक में पेंशन के लंबित प्रकरणों, संपर्क पोर्टल की शिकायतों की निगरानी, ई-फाइल निस्तारण, और सीएमओ से जुड़े लंबित मामलों पर भी चर्चा हुई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ शाख ने सभी विभागों को समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।