मण्डावा में स्किल मेला आज, कला व हुनर का होगा प्रदर्शन 

मण्डावा में स्किल मेला आज, कला व हुनर का होगा प्रदर्शन 


जयपुर टाइम्स 
मण्डावा। आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय प्रांगण में बुधवार को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक स्किल मेला आयोजित किया जाएगा। संस्था निदेशक अभिषेक तेतरवाल ने बताया कि संस्था की ओर से विद्यार्थियों के रचनात्मक, सृजनात्मक कोशल को बढ़ावा देने के लिए ‘स्किल मेले’ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विद्यार्थियों की ओर से विभिन्न प्रकार की स्टाल्स लगाई जाएगी। इन स्टाल्स में विद्यार्थी अपनी कला व हुनर से बने उत्पाद का विक्रय करेंगे। जो विद्यार्थी पाक कला में निपुण है वें विभिन्न प्रकार की खाद्य उत्पादों की स्टाल लगाएगे। मेले में आर्ट एंड वर्क आकर्षण का केंद्र होगा जिसमें विद्यार्थी अपने बनाए स्केच, बुक-मार्क्स, कवर को प्रदर्शित करेंगे। प्रधानाचार्य मुकेश कुमार स्वामी ने बताया कि विद्यार्थियों में उद्यमिता सोच को उत्पन्न करने, लाभ-हानि कि जानकारी व लघु स्तर पर किस प्रकार आमदनी की जा सकती है, के बारे में मण्डावा आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय प्रांगण में 13 नवम्बर को स्किल मेला आयोजित किया जाएगा।
 संस्था निदेशक अभिषेक तेतरवाल ने बताया कि संस्था की ओर से विद्यार्थियों के रचनात्मक, सृजनात्मक कोशल को बढ़ावा देने के लिए ‘स्किल मेले’ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विद्यार्थियों की ओर से विभिन्न प्रकार कि स्टाल्स लगाई जाएगी। इन स्टाल्स में विद्यार्थी अपनी कला व हुनर से बने उत्पाद का विक्रय करेंगे। जो विद्यार्थी पाक कला में निपुण है वें विभिन्न प्रकार की खाद्य उत्पादों कि स्टाल लगाएंगे। मेले में आर्ट वर्क आकर्षण का केंद्र होगा जिसमें विद्यार्थी अपने बनाए स्केच, बुक-मार्क्स, कवर को प्रदर्शित करेंगे। प्रधानाचार्य मुकेश कुमार स्वामी ने बताया कि विद्यार्थियों में उद्यमिता सोच को उत्पन्न करने, लाभ-हानि कि जानकारी व लघु स्तर पर किस प्रकार आमदनी की जा सकती है के बारे में  सिखाने के उद्देश्य से ‘स्किल मेले’ का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में 25 स्टाल्स लगाई जाएगी।