दया व सेवा की प्रती पूर्ति फ्लोरेंस नाईटिगेल "द लेडी विद द लेप" के नाम से है प्रसिद्ध
सीकर। नर्सिंग डे फ्लोरेंस नाइटिगेल जन्म दिवस फ्लोरेंस नाइटिगेल को आधूनिक नर्सिंग अन्दोलन की जन्मदाता माना जाता हैं दया व सेवा की प्रती पूर्ति फ्लोरेंस नाईटिगेल "द लेडी विद द लेप" के नाम से प्रसिद्ध है। आज के युग मे भी द लेडी विद द लेप को आदर्श मानते हुए कई कर्मचारी अपना कर्तब्य निभाते हुए अपना काम कर रहे है।एसे ही श्री कल्याण चिकित्सालय व मैडिकल कॉलेज सीकर मे सीनियर नर्सिंग ऑफिसर अरविन्द कुमार सैनी जो की पलास्टर रूम मे अपनी सेवा दे रहे है। वो पलास्टर के साथ साथ चिरंजीव योजना से भीं मरीजो को जोड़ ने का काम इमानदारी से कर रहे है।इन्होने साल2022 मे 3690 प्लास्टर चिरंजीव योजना से लगाये व 600 मरीजो को चिरंजीव योजना से जुड़वांया है।