फुलेरा में अंबेडकर-फुले जयंती पर सामाजिक समरसता की मिसाल बना रक्तदान शिविर

फुलेरा में अंबेडकर-फुले जयंती पर सामाजिक समरसता की मिसाल बना रक्तदान शिविर


फुलेरा (राजकुमार देवाल) | जयपुर टाइम्स

भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर और समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के अवसर पर रविवार को फुलेरा में सामाजिक समरसता और सेवा भाव की प्रेरणादायक मिसाल देखने को मिली। ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन, शाखा फुलेरा द्वारा रेलवे कम्युनिटी हॉल में एक भव्य स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर की शुरुआत दीप प्रज्वलन और बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण से हुई। कार्यक्रम में एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.एल. बैरवा, जोनल कोषाध्यक्ष घासीराम नरेडिया और वरिष्ठ पदाधिकारी विनोद मीना विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का परंपरागत स्वागत माला, साफा और दुपट्टा पहनाकर किया गया।

एसोसिएशन के प्रेमचंद वर्मा ने बताया कि यह शिविर प्रतिवर्ष जयंती अवसर पर आयोजित किया जाता है और इस बार भी स्थानीय रेलवे कर्मचारियों, युवाओं और समाजसेवियों ने उत्साह के साथ भागीदारी की। रक्तदान की प्रक्रिया सुबह 9 बजे शुरू हुई और देर शाम तक जारी रही।

शिविर में युवाओं की भागीदारी और जोश ने न सिर्फ रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाई बल्कि सामाजिक एकता और सद्भाव का भी संदेश दिया। आयोजन ने फुलेरा को एक बार फिर सेवा और समर्पण का केंद्र बना दिया।