जन समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण समाधान पर जोर, रतनगढ़ में अटल सेवा शिविर में बोले जिला कलक्टर सुराणा

जन समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण समाधान पर जोर, रतनगढ़ में अटल सेवा शिविर में बोले जिला कलक्टर सुराणा


जयपुर टाइम्स, चूरू/रतनगढ़

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने गुरुवार को रतनगढ़ उपखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति के वीसी सभागार में आयोजित अटल जन सेवा शिविर में आमजन की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा है कि आमजन को समयबद्ध और प्रभावी समाधान मिले, जिसके लिए अधिकारियों को संवेदनशील होकर कार्य करना होगा। सुराणा ने कहा कि राज्य सरकार आमजन के प्रति जवाबदेह शासन सुनिश्चित करने के लिए त्रिस्तरीय जन सुनवाई व्यवस्था लागू कर चुकी है।

जिला कलक्टर ने शिविर में बिजली, पेयजल, पंचायत पुनर्गठन से संबंधित कुल 6 परिवादों की सुनवाई की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने गर्मी व बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए अभी से तैयारी सुनिश्चित करने को कहा, ताकि आपात स्थिति से बचा जा सके। जलभराव वाले क्षेत्रों की पूर्व पहचान कर माकूल व्यवस्था करने पर भी जोर दिया गया।

इस मौके पर एडीएम मंगलाराम पूनिया, एएसपी दिनेश कुमार, एसडीएम रामकुमार वर्मा, डीवाईएसपी अनिल, डिस्कॉम एसई आरपी वर्मा, बीसीएमओ डॉ मनीष तिवाड़ी सहित कई ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

इसके साथ ही सुराणा ने रतनगढ़-सरदारशहर रोड स्थित नंदीशाला में प्रस्तावित कथा वाचन स्थल का भी निरीक्षण किया और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को ट्रैफिक, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने आयोजकों को पर्याप्त स्वयंसेवक तैनात करने की सलाह दी, ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।