प्रतिभाओं का सम्मान करना समाज दायित्व

प्रतिभाओं का सम्मान करना समाज दायित्व


जाट समाज प्रतिभा सम्मान समारोह आयेजित
चूरू। रविवार को स्थानीय तेजा भवन में वीर तेजा प्रबंधन विकास समिति भवन में जाट प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ बी के चैधरी, मुख्य अतिथि हनुमाना राम इशराण, विशिष्ट अतिथि सोहनलाल फगेड़िया ने की। समारोह  में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले तथा प्रतियोगी परिक्षाओं में चयनित होने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप माला, साफा व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। समारोह में समाज के 27 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
वीर तेजाजी महाराज की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों का फुल माला पहनाकर एक दूसरे ने स्वागत किया गया। विशिष्ट अतिथि सोहनलाल फगेड़िया, रणवीर कस्वां, अमीलाल धतरवाल, हेमराज फगेडिया, प्रताप सिंह सहारण, सुशीला सुण्डा, राकेश थालोड़ आदि थे। कार्यक्रम में अतिथियों ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिभाओं को और आगे बढते प्रतिभावन लोगांे को सम्मानित करना समाज की जिम्मेदारी बनती है जिससे और लोगा भी प्रेरणा लेकर आगे बढने की और ललायित होते हैं। 
विशिष्ट अतिथि सोहन लाल ने कहा मेहनत से प्राप्त लक्ष्य समाज को एक कर्मयोग को संदेश देती है। अमीलाल धतरवाल ने कहा अच्छी शिक्षा से ही खुद का व समाज के साथ साथ देश का विकास होगा। कार्यक्रम में रणवीर कस्वां ने कहा कि सम्मान समारोह समाज में नई उर्जा का संचार करते हैं। समारोह में हेमराज फगेड़िया व यशपाल रणवां ने भी विचार व्यक्त किये।
वीर तेजा भवन समिति के सदस्य रामकुमार खीचड़ ने बताया कि यह समारोह तीसरी बार आयोजित हो रहा है। इससे पहले 2021 में 28 व 2022 में 33 एवं इस वर्ष 27 प्रतिभाओं को सम्मानित किया है। 
ये हुए सम्मानित-
समारोह में रवि सहारण, रविश गढ़वाल, हिमानी मुनड़िया, कपिल सिहाग, कौशल्या नेहरा, अनिशा कुलड़ीया, हेमंत कुल्हरी, मोनिका धतरवाल, अमित, दीपांशु, प्रवीण सिहाग, आदित्य कस्वां, मनीष पूनिया सहित 27 प्रतिभाओं को सम्मानित किया। 
इस अवसर पर राजेश धतरवाल, हेमंत सिहाग, भंवर सिंह महला, रूघवीर सिंह सहारण, विकास मील, दीपक रेवाड़, चंदगीराम धूत, विजयपाल धंआ, प्रदीप फगेड़िया, सुमेर सिहाग, रजनीश सहारण, रघुवीर सहारण, विकाश मील, भंवर सिंह महला, नरेन्द्र सिहाग, हवासिंह आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन राकेश कपूरियां ने किया।