When MP Kaswan showed the green flag, the youth ran
दस किलोमीटर मैराथन दौड़ का आयोजन,
चूरू। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर खेलो इण्डिया फिट युवा अभियान अन्तर्गत रविवार को आयोजित खेल समागम में हुई 10 किलोमीटर मैराथन दौड़ में युवा, युवतियां और बच्चों ने उत्साह से भाग लिया।
जिला स्टेडियम में सांसद राहुल कस्वां ने मैराथन दौड़ के तैयार प्रतिभागियों को जब हरि झण्डी दिखाई तो युवा शक्ति दौड़ पड़ी। स्टेडियम से शुरू हुई मैराथन दौड़ में भाग ले रहे युवा, युवतियां और बच्चे जयपुर पुलिया होते हुए वापिस स्टेडियम पहुंचे तो उनके स्वागत में पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और मंचस्थ सांसद कस्वां, जिला प्रमुख वंदना आर्य, सभापति पायल सैनी, प्रधान दीपचंद राहड़, एडीएम लोकेश गौतम व उप जिला प्रमुख महेन्द्र न्योल ने खिलाड़ियों का अभिवादन स्वीकार किया।
कार्यक्रम में सांसद कस्वां ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वस्थ्य देश, खेलो इण्डिया और फिट युवा शक्ति के उद्ेश्य से देशभर में आयोजन करने का आह्वान किया जो वर्तमान की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी निरंतर सक्रिय रहे और नव संतति खेल के प्रति जागरूक हो यह जरूरी है। उन्होंने कहा कि मैराथन में बच्चों ने जिस प्रकार का उत्साह दिखाया है उसे देखते हुए जल्दी की खेल आयोजन करने के साथ ही खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। मैराथन संयोजक व जिला खेल अधिकारी प्रकाश गोदारा ने बताया कि मैराथन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले खिलाड़ियों को क्रमशः 31 हजार, 21 हजार व 11 हजार रुपए का पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा दस बच्चों व दस बच्चियों को 21 सौ रुपए कर सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानि किया गया। कार्यक्रम में कोच रमेश पुनिया, नेमीचंद जांगिड़, भातपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बनवारीलाल शर्मा, सीएमएचओ डाॅ.मनोज शर्मा, अतिरिक्त सीएमएचओं डाॅ.अहसान गौरी, ठाकुरमल शर्मा, अशोक गौड़, विनोद गढ़वाल, शिवचंद्र सोहू, रामसिंह सिहाग, शिशुपाल बुडानिया, सुधीर सहारण, मंजू ढ़ाका, ममता, शारदा बेनीवाल, कमला कस्वां, राजकला, शांति सैनी, संतोश कुलहरी, विनोद अग्रवाल, नरेन्द्र सांगवान, आकाश शर्मा, योगेश तिवाड़ी, सुरेश मिश्रा, रवि आर्य, भास्कर शर्मा, विनोद सैनी, नीरज जांगिड़, राजीव शर्मा, धमेन्द्र श्योराण, राहुल पीपलवा, कोच संदीप मील, मनीष राठौड़, करणवीरसिंह, अंजना लम्बाणी व सुमन पूनिया सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे।