शिलांग हनीमून मर्डर मिस्ट्री: पेड़ काटने वाले हथियार से हुई राजा की हत्या, पत्नी सोनम लापता; परिवार ने की CBI जांच की मांग

शिलांग हनीमून मर्डर मिस्ट्री: पेड़ काटने वाले हथियार से हुई राजा की हत्या, पत्नी सोनम लापता; परिवार ने की CBI जांच की मांग

इंदौर के ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी की मेघालय के शिलांग में हुई रहस्यमयी मौत अब हत्या में बदल चुकी है। पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम ने बताया कि राजा की हत्या पेड़ काटने वाले धारदार हथियार से की गई है। यह खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हुआ, वहीं हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है।

राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी अब तक लापता है। एनडीआरएफ की टीम उसकी तलाश में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। राजा का शव 11 दिन बाद शिलांग की एक गहरी खाई में मिला था और फिलहाल उसके शव को इंदौर लाने की प्रक्रिया जारी है। परिवार इंदौर में ही अंतिम संस्कार करेगा।

राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने इसे अपहरण और सुनियोजित हत्या करार देते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने मेघालय पुलिस पर जांच में लापरवाही और तथ्यों को दबाने का आरोप लगाया। विपिन के अनुसार, राजा की कई निजी वस्तुएं जैसे पर्स, अंगूठी, चेन और बैग अब तक नहीं मिली हैं।

पूरा मामला हनीमून पर गए एक नवविवाहित जोड़े की प्रेम यात्रा से शुरू होकर अब एक क्राइम थ्रिलर बन चुका है। सोनम की तलाश और जांच के नतीजों पर पूरे देश की नजरें टिकी हैं।