झालावाड़ में स्कूल की दीवार ढहने से दर्दनाक हादसा: 6 बच्चों की मौत, 30 से अधिक घायल

राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहरथाना ब्लॉक स्थित पीपलोदी सरकारी स्कूल में शुक्रवार सुबह एक भयावह हादसा हो गया। बारिश के चलते स्कूल की एक जर्जर कक्षा की छत और दीवार ढह गई, जिससे 7वीं कक्षा में पढ़ रहे 35 बच्चे मलबे में दब गए। हादसे में **6 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई**, जबकि **30 से अधिक घायल** हुए हैं। गंभीर रूप से घायल 11 बच्चों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
हादसे के समय स्कूल में दो शिक्षक भी मौजूद थे, जिन्हें कोई चोट नहीं आई है। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए मलबे से बच्चों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। गांववालों के अनुसार, स्कूल में कुल सात कक्षाएं हैं, जिनमें दो में उस समय 71 छात्र मौजूद थे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए अधिकारियों को त्वरित जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति सहानुभूति प्रकट की। जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग द्वारा राहत व पुनर्निर्माण की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
इस दर्दनाक हादसे ने सरकारी स्कूलों की जर्जर भवन स्थिति और बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।