डॉ. सतीश पूनियां ने नरेन्द्र सहू व गंगाजल मील के निधन पर जताया शोक 

डॉ. सतीश पूनियां ने नरेन्द्र सहू व गंगाजल मील के निधन पर जताया शोक 
डॉ. सतीश पूनियां ने नरेन्द्र सहू व गंगाजल मील के निधन पर जताया शोक 


जयपुर टाइम्स 
श्रीगंगानगर। भाजपा हरियाणा प्रभारी, राजस्थान भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां अपने एकदिवसीय श्रीगंगानगर प्रवास के दौरान श्रीगंगानगर जिले में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। डॉ. पूनियां सुबह हनुमानगढ़ से रवाना होकर भाजपा श्रीगंगानगर के जिला महामंत्री नरेन्द्र सहू के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए उनके गांव कालवासिया पहुंचे जहां उन्होंने स्वर्गीय नरेन्द्र सहू को पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने नरेंद्र सहू के शोक संतृप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। इसके बाद उन्होंने सूरतगढ़ के पूर्व विधायक गंगाजल मील के निवास पर पहुंचकर गंगाजल मील को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने गंगाजल मील के अनुज और राजस्थान जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील सहित समस्त परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। डॉ सतीश पूनियां ने चक पांच एलएनपी पहुंचकर सादुलशहर विधायक गुरबीर सिंह बराड़ और उनके परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान चक पांच एलएलपी में ही उन्होंने अनुराग बराड़ के घर पहुंचकर उनके घर पर आयोजित निजी कार्यक्रम में भाग लिया। अपने श्रीगंगानगर प्रवास कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता सुशील वर्मा के घर पहुंच कर उनके पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। गांव गणेशगढ़ में भाजपा नेता बृजमोहन सहारण के निवास पर पहुंचकर उनकी भाभी शांति देवी सहारण के निधन पर शोक प्रकट किया। इस दौरान सतीश पूनियां के साथ श्रीगंगानगर भाजपा जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह, प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनियां, अनुसुचित जाति मोर्चा राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल, हनुमानगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू, श्रीगंगानगर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़, अनूपगढ़ की पूर्व विधायक  संतोष बावरी, पूर्व विधायक अशोक नागपाल, भाजपा नेता अमित सहू व काशीराम गोदारा, पूर्व हनुमानगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई, पूर्व सादुलशहर नगरपालिका चेयरमैन प्रदीप खीचड़, जिला मीडिया प्रभारी श्रीचंद चौधरी, जिला महामंत्री प्रदीप धेरड़ एडवोकेट, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सतपाल कासनियां, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र प्रताप मंडा, श्याम धारीवाल, महेश पेड़ीवाल, चेष्टा सरदाना, शिव स्वामी, पवन गौड़, सुनिल गांधी, राजु छाबड़ा व चंद्रशेखर गौड़ सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।