जनसुनवाई व सम्पर्क पोर्टल प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें: जिला कलक्टर

सवाई माधोपुर, 10 फरवरी। कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
कलक्टर ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल (सीएम हेल्पलाइन-181) की समीक्षा कर 90 दिन से अधिक लंबित शिकायतों के तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों से जनसुनवाई में प्राप्त परिवादों का एक सप्ताह में समाधान सुनिश्चित करने को कहा।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पात्र आवेदनों की 1 माह में जांच और सत्यापन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। पीएम आवास योजना में पात्र लाभार्थियों को जल्द से जल्द स्वीकृति और पहली किस्त के भुगतान पर जोर दिया गया।
राजस्व विभाग की गिरदावरी प्रगति की समीक्षा कर मलारना डूंगर, बामनवास, बौंली और मित्रपुरा में सुधार के निर्देश दिए गए। गांवों में रास्ते खुलवाने, अतिक्रमण हटाने और सीमाज्ञान जैसे प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण पर बल दिया गया।
स्वास्थ्य सेवाओं में आयुष्मान कार्ड ई-केवाईसी और वितरण की गति बढ़ाने, जलापूर्ति समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए गए। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।