भाजपा की विजय संकल्प बैठक 

भाजपा की विजय संकल्प बैठक 

सवाई माधोपुर आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर सवाई माधोपुर के रणथंभौर स्थित होटल नाहरगढ़ में भाजपा की दो दिवसीय विजय संकल्प बैठक का आज विधिवत रूप से शुभारम्भ हुवा । बैठक में भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ,प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ,संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ,केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ,अर्जुन राम मेघवाल ,कैलाश चौधरी ,पूर्व मुख्य वसुंधरा राजे ,नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ,सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ,दिया कुमारी ,सुखबीर सिंह जौनापुरिया सहित भाजपा के राष्ट्रीय एंव प्रदेश स्तरीय बड़े नेताओं ने शिरकत की । दो दिवसीय विजय संकल्प बैठक में भाजपा नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनावो में पार्टी को जीत दिलाने को लेकर गहन विचार विमर्श एंव चिंतन किया और चुनावी रणनीति पर चर्चा की । गौरतलब है कि गत 2018 के विधानसभा चुनावों में पूर्वी राजस्थान में भाजपा को खासा नुकसान उठाना पड़ा था । ऐसे में आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा हर हाल में पूर्वी राजस्थान में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है । इसी को लेकर भाजपा द्वारा रणथंभौर में आयोजित दो दिवसीय विजय संकल्प बैठक में चुनावी रणनीति पर गहन मंथन कर रही है । ताकि आगामी विधानसभा चुनावों में बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत किया जा सके और हर हाल में आगामी चुनावों में जीत दर्ज की जा सके । बैठक के दौरान भाजपा नेताओं द्वारा केंद्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचे और लोगो को केंद्र द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो को किस तरह से आमजन पहुंचाया जाए । ताकि लोगो को मोदी सरकार की योजनाओं और विकास कार्यो की जानकारी मिल सके को लेकर चर्चा की गई । भाजपा इस बार राजस्थान में किसी भी हालत में अपनी सरकार बनाने के मुंड में है और इसी को लेकर रणथंभौर की होटल नाहरगढ़ में मंथन किया जा रहा है । भाजपा की विजय संकल्प बैठक कई मायनों में अहम मानी जा रही है । इस बैठक में जहाँ चुनावी रणनीति पर मंथन किया जा रहा है वहीं राजस्थान किस तरह और किन नेताओं के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा इन सभी मुद्दों पर गहन मंथन चिंतन एंव विचार विमर्श किया जा रहा है ।