आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
सवाई माधोपुर, 20 मार्च। जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार मंे पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा सहित विभिन्न विभागों के कार्यो की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने कहा कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा की गई बजट घोषणाओं को विभागीय अधिकारी धरातल पर लाने के लिए पूर्ण संवेदनशीलता एवं निष्ठा से कार्य करें। उन्होंने मुख्यमंत्री बजट घोषणा के 21 भूमि आवंटन के प्रस्तावों में 12 प्रस्तावों में भूमि आवंटित की जा चुकी है। शेष में से 6 प्रस्तावों को राज्य सरकार को प्रेषित किए जा चुके हैं। उन्होंने बजट घोषणाओं से संबंधित कार्यो की वर्तमान स्थिति सीएमआईएस पोर्टल पर अपडेट करवाने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारी को प्रदान किए। उन्होंने कहा कि बिन मौसम हुई बारिश व ओलों के कारण जिले के प्रभावित बीमित काश्तकारों की फसलों का बीमा कम्पनी द्वारा शीघ्रता से जन प्रतिनिधि की उपस्थिति में सर्वे करवाया जाए।
बैठक में जिला कलक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यो एवं योजनाओं की प्रगति समीक्षा कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्हांेंने कहा कि राज्य सरकार की जन कल्याणकारी एवं फ्लैगशिप योजनाओं से अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभांवित किया जाए।
सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज पैंडिंग प्रकरणों का समय पर करे निस्तारण:- जिला कलक्टर ने बैठक में विभागवार सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज पैंडिंग प्रकरणों की जानकारी लेकर पोर्टल पर दर्ज 60 दिन पुराने प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कई विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा सम्पर्क पोर्टल पर निर्धारित समय के प्रकरण का निस्तारण नहीं होने से संबंधित प्रकरण अगले लेवल पर एस्केलेट हो जाते है जिससे पैंडिंग परिवादों की संख्या बढ़ रही है।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, जिला परिषद् के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत सहरिया, सहायक निदेशक रूबी अंसार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना, उप निदेशक मीना आर्य, अधीक्षण अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी सीताराम मीना सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन:- 20 पीआरओ 3 एवं 4 साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला।