राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर प्रदर्शनी एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
योगेश पुरी गोस्वामी
बालोतरा. राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर जिला रसद अधिकारी कार्यालय में उपभोक्ताओं के मामलों से जुड़े हुए विभिन्न विभाग क्रमशः रसद, बाट-माप विधिक विज्ञान, जलदाय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, विद्युत, महिला एवं बाल विकास, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, दुग्ध डेयरी, गैस एजेन्सी एवं पैट्रोल पम्प के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा स्टॉल लगाकर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोतरा द्वारा इस अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर Fair and responsible AI for consumers की थीम पर शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिला एवं सेशन न्यायधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सिद्धार्थ दीप द्वारा की गयी। उन्होने उपस्थित उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों, महत्व, इस संबंध में निःशुल्क विधिक सहायता, सार्वजनिक उपयोगिता की सेवाओं, अन्य विधिक एवं महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत करवाया।
उन्होने प्रदर्शनी का शुभारम्भ कर प्रदर्शनी में लगी प्रत्येक विभाग की स्टॉल का गहनता से निरीक्षण कर जानकारी ली एवं सभी विभाग जो उपभोक्ताओं से सीधे जुड़े हुए है उनसे कहा कि वे आज प्रदर्शनी में उपभोक्ताओं वस्तुओं के शु़द्धता की जांच मौके पर करके दिखाऐं।
इस अवसर पर प्रवर्तन निरीक्षक रामावतार पूनिया एवं रविन्द्रसिंह द्वारा उपस्थित उपभोक्ताओं को भारत सरकार द्वारा निर्धारित थीम Virtual Hearing and Digital Access to Consumer Justice पर उपभोक्ताओं को उपभोग्य वस्तुओं के माप के तरीके, गुणवत्ता की जांच की प्रक्रिया, सेवाओं के दोष के प्रकार बताने एवं अन्य संबंधित व्यवहारिक जानकारी से अवगत करवाया। इस आयोजन में उपभोक्ताओं से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, कर्मचारिगण एवं उपभोक्ताओं ने भाग लिया।