किसानों को सौगात: मुख्यमंत्री ने 700 करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से किए हस्तांतरित

जयपुर टाइम्स
सवाई माधोपुर। राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को अजमेर के कायड़ विश्राम स्थली में आयोजित राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किसानों और पशुपालकों को बड़ी सौगात दी। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सभी जिला मुख्यालयों पर किया गया।
किसानों के लिए आर्थिक सहायता
मुख्यमंत्री ने 70 लाख से अधिक किसानों को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 700 करोड़ रुपये की दूसरी किश्त डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में हस्तांतरित की। साथ ही, 15,983 किसानों को ड्रिप और फव्वारा संयंत्रों के लिए 28 करोड़ रुपये, 17,000 किसानों को विभिन्न योजनाओं के तहत 74 करोड़ रुपये और सोलर पंप स्थापना के लिए 80 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की गई।
पशुपालकों के लिए योजनाओं का शुभारंभ
पशुपालकों के लिए मुख्यमंत्री ने मंगला पशु बीमा योजना और ऊंट संरक्षण एवं विकास मिशन का शुभारंभ किया। 3.25 लाख पशुपालकों को 5 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से 200 करोड़ रुपये की सहायता राशि भी डीबीटी के माध्यम से दी गई।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में लाभ वितरण
सवाई माधोपुर के रामसिंहपुरा में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 5 लाभार्थियों को एक-एक लाख रुपये की राशि प्रदान की गई। 15 पशुपालकों को दुग्ध संकलन केंद्र आवंटन पत्र और 9 को सरस डेयरी बूथ का आवंटन किया गया।
अतिथियों और गणमान्य लोगों की उपस्थिति
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के सशक्तिकरण के लिए तत्पर है और हर संभव प्रयास कर रही है।