राजस्थान पुलिस को भजनलाल सरकार का तोहफा: रोडवेज की सेमी-डीलक्स बसों में मिलेगी फ्री यात्रा, वर्दी और मेस भत्ता भी बढ़ाया गया

राजस्थान पुलिस को भजनलाल सरकार का तोहफा: रोडवेज की सेमी-डीलक्स बसों में मिलेगी फ्री यात्रा, वर्दी और मेस भत्ता भी बढ़ाया गया

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पुलिसकर्मियों के लिए कई अहम घोषणाएं कीं। जयपुर स्थित राजस्थान पुलिस एकेडमी (RPA) में हुए राज्य स्तरीय समारोह में सीएम ने वर्दी भत्ता 7000 से बढ़ाकर 8000 रुपए और मेस भत्ता 2400 से बढ़ाकर 2700 रुपए करने की घोषणा की। ये लाभ कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर स्तर तक के पुलिसकर्मियों को मिलेंगे।

इसके साथ ही अब पुलिसकर्मी राजस्थान रोडवेज की सेमी-डीलक्स बसों में भी मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। पहले यह सुविधा केवल एक्सप्रेस बसों तक सीमित थी। अब ड्यूटी पर प्रदेश के भीतर या बाहर जाने पर पुलिसकर्मियों को सेमी-डीलक्स बसों में भी बिना किराया दिए यात्रा की सुविधा मिलेगी।

सीएम भजनलाल शर्मा ने यह भी आश्वासन दिया कि पुलिसकर्मियों को समय पर प्रमोशन मिलेगा और उनकी लंबित पदोन्नति प्रक्रिया को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा। सरकार पुलिस बल को अत्याधुनिक संसाधनों से लैस करने, प्रशिक्षण को बेहतर बनाने और जन सुरक्षा में उनकी भूमिका को और मज़बूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस मौके पर सीएम ने पुलिस विभाग की सेवा, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार हर स्तर पर पुलिसकर्मियों के हित में फैसले लेती रहेगी।