नवसाक्षर पहुंचे बुनियादी साक्षरता परीक्षा देने

कुचामन सिटी
नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत रविवार को पूरे प्रदेश के साथ ब्लॉक क्षेत्र कुचामन में बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया। ब्लॉक में कुल 115 विद्यालयों में परीक्षा केन्द्र निर्धारित कर प्रत्येक केन्द्र पर संस्था प्रधान को परीक्षा केन्द्राधीक्षक नियुक्त किया गया तथा पर्यवेक्षक लगाए गए। परीक्षार्थियों की आवश्यकतानुसार पर्याप्त वीक्षक लगाए गए। परीक्षा के लिए प्रश्न-उत्तर पुस्तिका में तीन भागों में पढ़ना, लिखना व संख्या ज्ञान के 50-50 अंक के प्रश्न पूछे गए।
ब्लॉक का 6700 परीक्षार्थियों का लक्ष्य निर्धारित था जिसमें से पुरूष 1233 महिला 3475 कुल 4708 नवसाक्षर उपस्थित हुए जिन में से एक पुरूष व एक महिला दिव्यांगजन रहे।
ब्लॉक नियंत्रण कक्ष की व्यवस्थाएँ ब्लॉक प्रभारी डॉ. ईश्वरराम बेड़ा व कम्प्यूटर अनुदेशक प्रदीप दीक्षित ने संभाली।