कुचामन में आज आयोजित होगा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम

कुचामन में आज आयोजित होगा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम

समारोह के मुख्य अतिथि उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पुनिया करेंगे युवाओं को सम्बोधित

गायक कलाकार प्रकाश माली देंगे देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति

कुचामनसिटी।
 शहर के गौशाला बीड में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत आज अपराह्न 3 बजे से शाम 7 बजे तक मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत विशाल देशभक्ति समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पुनिया आमजन को संबोधित करेंगे। इस दौरान शहीद वीरांगनाओं का भी सम्मान किया जाएगा। भाजपा कार्यकर्ता ज्ञानाराम रणवां ने जानकारी देते हुए बताया कि  कुचामन गौशाला बीड़ कुचामन सिटी में विशाल देशभक्ति कार्यक्रम राष्ट्र वंदना, शहीद परिवारों का सम्मान एवं विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।  जिसमें मुख्य अतिथि आमेर विधायक पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया रहेंगे एवं भजन गायन प्रकाश माली करेंगे। आज दोपहर 3 बजे नारायणपुरा से कुचामन गौशाला तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। रैली में सतीश पुनिया भी शामिल रहकर युवाओं का जोश बढ़ाएंगे। सभी लोग अपने अपने वाहनों पर तिरंगा लहराते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। जहां देशभक्ति गायक प्रकाश माली की ओर से देशभक्ति तराने प्रस्तुत किये जायेंगे। इसके पश्चात कुचामन गौशाला बीड़ में देश भक्ति कार्यक्रम राष्ट्र वंदना एवं शहीद परिवारों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें क्षेत्र के शहीद हुए सभी शहीदों के परिवार जनों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम से पूर्व नावां विधानसभा क्षेत्र मे शहीद हुए सभी शहीदों के स्मारकों पर जाकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे एवं शहीद स्थल पर वृक्षारोपण किया जाएगा। इस दौरान शहीद स्मारकों की मिट्टी को इकट्ठा कर एक कलश में एकत्रित की जाएगी और कार्यक्रम के पश्चात इस शहीदों की मिट्टी के कलश को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा  शहीदों के सम्मान में बनाई गई वार मेमोरियल में भेंट की जाएगी।