झुंझुनूं में इस प्रकार हुई सामाजिक सरोकार की बेमिसाल पहल
झुंझुनूं के सूरजगढ़ स्थित श्याम मंदिर गेस्टहाउस में माली सैनी समाज संस्था और प्रीति मेमोरियल सोसायटी के तत्वावधान में एक अनूठी सगाई का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर हितेश सैनी के भतीजे मुकुल सैनी और महेश चाँदौलिया की सुपुत्री प्रीति सैनी की सगाई संपन्न हुई। प्रोफेसर हितेश सैनी और ईना सैनी ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए नवयुगल को आशीर्वाद के रूप में पौधे भेंट किए और उन्हें श्याम मंदिर परिसर में पौधारोपण करवाया।
इस अवसर पर युवती के पिता महेश चाँदौलिया ने कुल 21 पौधे लगाकर नवयुगल को आशीर्वाद दिया। इस पहल को माली सैनी समाज संस्था के जिलाध्यक्ष महेंद्र शास्त्री, संरक्षक मुरारी सैनी, और मीडिया प्रभारी नरेश सैनी ने सराहा और नवयुगल को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में भंवरलाल राजोरिया, ताराचंद सैनी, राधेकृष्ण सैनी, सुभाष सैनी, सुरेश सैनी, दीपक सैनी, विक्रम सैनी, ओंकारमल रतनशहर, पुरुषोत्तम लाल, मूलचंद चाँदौलिया, रामप्रसाद राजू वर्मा, दिव्यांशु सांवरमल, रोहिताश, गोपीराम, अनिल सैनी, दर्शन, मोहित, वत्सल दमयंती सैनी, रेखा सैनी, मुन्नी देवी, चेतना सैनी, अंशु, और रेयांशी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस सगाई समारोह ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को रेखांकित किया और समाज में एक नई मिसाल कायम की।