झुंझुनू में सीवरेज प्लांट को बंद करवाने के लिए ग्राम वासियों का धरना 7 वें दिन भी जारी, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी ।


झुंझुनू वैशाली नगर कृष्णा कॉलोनी गुड़ा रोड पर सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट प्रस्तावित है । यहां पर हजारों प्लॉट हैं, लोगों ने हजारों की संख्या में आवास बना रखे हैं । यहां पर कॉलोनी के लोग 7 दिन से धरने पर बैठे हैं । गुरुवार को उपखंड अधिकारी सुमन सोनल ने धरना स्थल पर पहुंचकर आश्वासन दिया कि यह प्लांट यहां से दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया जाएगा। गुरुवार को झुंझुनू दौरे पर आए मुख्यमंत्री को भी सीवरेज प्लांट हटवाने का ज्ञापन दिया गया ।धरने को देवसेना संगठन ने समर्थन दिया है । इस धरने में सैकड़ो महिलाएं भी मौजूद रही । इस दौरान सीवरेज प्लांट संघर्ष समिति के सदस्य राम अवतार मीणा, लक्ष्मीकांत पुरोहित, शंकर लाल पटेल, देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर, घासीराम पूनिया, आतुराम, चंद्रभान, मनीराम ढाका, तपेंद्र सिंह, हरिश, विक्रम सिंह, महेश, अंकित पूनिया, राजपाल सिंह, विकास कुमार, रणधीर सिंह, मदन लाल, महेश मीणा, राकेश, सुभाष महला, लालचंद गुर्जर, विनोद, रविकांत, अंजू देवी, बलकेश देवी, विजयलता, पूनम, शकुंतला, सरला, मीना देवी, सुमेर देवी आदि लोग उपस्थित रहे ।