चापटिया तलाई की समस्या को लेकर सड़क जाम, नगरपरिषद से वार्ता में निकला समाधान
सुजानगढ़। प्रगति नगर से चापटिया तलाई की ओर नाले का पानी डालने के विरोध में भोजलाई बास के लोगों ने सोमवार को शक्ति माता मंदिर चौराहे पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी नाले का पानी तलाई में डालने का विरोध कर रहे थे। सड़क जाम से यातायात बाधित हो गया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
प्रदर्शनकारियों की मांग पर अधिकारियों का हस्तक्षेप
नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने नगरपरिषद प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और नगरपरिषद आयुक्त को मौके पर बुलाने की मांग की। सूचना पर पुलिस और उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। अधिकारियों ने समस्या के समाधान के लिए प्रदर्शनकारियों को नगरपरिषद में वार्ता का सुझाव दिया।
नगरपरिषद में हुई चर्चा, समस्याओं का समाधान
नगरपरिषद कार्यालय में आयुक्त मघराज डूडी और प्रदर्शनकारियों के बीच वार्ता हुई। प्रदर्शनकारियों ने नाले का निर्माण रोकने, 80 एचपी की मोटर लगाने, अतिरिक्त पाइपलाइन बिछाने और चापटिया तलाई की खुदाई करवाने की मांग रखी। आयुक्त ने तलाई की खुदाई के लिए एस्टीमेट तैयार करने और 80 एचपी की मोटर लगाने का आश्वासन दिया। साथ ही, नया नाला तलाई में न डालने का भी निर्णय लिया गया।
समाधान से प्रदर्शनकारियों में संतोष
समस्या के समाधान की घोषणा के बाद प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम समाप्त कर यातायात बहाल किया। प्रदर्शन के दौरान नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच, भाजपा नेता कमल दाधीच, और मंडल अध्यक्ष भागीरथ करवा समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
यह वार्ता चापटिया तलाई की समस्या के समाधान की दिशा में एक सकारात्मक कदम साबित हुई।