बलरिया में रात्रि चौपाल आयोजित, जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी, मौके पर दिए समाधान के निर्देश

सवाई माधोपुर, 15 अप्रैल। आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत बलरिया, पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ।
रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने पेयजल, सड़क निर्माण, मनरेगा में काम, जॉब कार्ड बनवाने, खुले कुओं को ढकवाने, कब्जा हटाने व आबादी भूमि रूपांतरण जैसे कुल 17 प्रकरण प्रस्तुत किए। कलक्टर ने कई समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया और शेष प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता भगवान सहाय मीणा को क्षेत्र का निरीक्षण कर 16 अप्रैल तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने और पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीणों को राज्य और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर अधिक से अधिक लाभ उठाने हेतु प्रोत्साहित किया।
चौपाल में पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, एडीएम संजय शर्मा, सीईओ गौरव बुडानिया, एसडीएम दामोदर सिंह, उपनिदेशक आईसीडीएस प्रियंका शर्मा व सामाजिक न्याय विभाग की मीना आर्य सहित जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।