गौशाला में स्नेह मिलन समारोह हुआ आयोजित सुमेरपुर।

स्थित कामधेनु पुत्र 36 गौशाला सेवा समिति थलावा जाव में मंगलवार को भामाशाह स्नेह मिलन सम्मान समारोह आयोजित हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी कालुराम कुम्हार, पुलिस उप अधीक्षक जितेन्द्र सिंह,विशिष्ट अतिथि तहसीलदार दिनेश आचार्य,अधिशाषी अधिकारी नरपतसिंह राजपुरोहित, पुलिस थाना अधिकारी भारतसिंह रहे वही,समारोह की अध्यक्षता मदन सिंह राजपुरोहित गौशाला अध्यक्ष ने की। इस अवसर पर मदन सिंह राजपुरोहित द्वारा सभी अतिथियों का साफा दुपट्टा पहना कर स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं भामाशाहों ने गौशाला व्यवस्था को देखा और गौ भक्तों को आगे आने का आह्वान किया। इस मौके पर अनोपसिंह राठौड़,जोपसिंह परमार, मंछाराम कच्छवाह,जोधराज देवडा,प्रेमचंद बरुत, डॉ मनीष ,डॉ महिपाल सिंह विश्नोई,डॉ हिरदेश सैनी,डॉ जगदीश चौधरी,डॉ हरीश निराला ,लालचंद अग्रवाल ,सुरेश सिंघल,रूपाराम माली,शांतिलाल देवडा, मनोहर सिंह जोधा, नैनमल सोनी,प्रकाश अग्रवाल गोविन्द राठौड़, चतरा राम मेघवाल,प्रतापराम माली ,भगवती प्रसाद लोहार, भामाशाह,गोशाला सेवा समिति पदाधिकारी ,सदस्य एव नगर के गणमान्य उपस्थित रहे।