पुलिस की गस्त पर सवाल, चोरों के हौसले बुलंद,

शिवगंज।उपखंड मुख्यालय में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं लें रही हैं। चोरों के हौसले बुलंद हैं कि बीती रात औद्योगिक क्षेत्र एवं शहर स्थित एक ऑटो रिक्शा एवं मंदिर में बने दान पत्र तोड़कर चोर बेखौफ वारदात को अंजाम दे रहे हैं। शनिवार -रविवार की रात पुलिस की गश्त पर सवाल उठाते हुए चोरों ने एक बार फिर वारदात को अंजाम दिया। शहर में लंबे समय से देखा जा रहा है की बढ़ती चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है जिसके चलते शहरवासियों में एक डर और भय का माहौल व्याप्त है। वही पुलिस की कार्यशैली पर भी कई सवाल खड़े होते नजर आ रहे हैं। शहर में एक साथ बेखौफ घूमते चोरों ने एक नहीं कई जगह चोरी की वारदातों को अंजाम दिया तो कहीं सफल तो कहीं असफल होते नजर आए । शहर में पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरों के हौसले इतने 

 बुलंद है की इनके आगे पुलिस भी सुस्त हैं। जिसके चलते शहर से लेकर गांव तक चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। घटना को अंजाम देने के बाद चोर आसानी से निकल भागते है लेकिन पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है। 

*ट्रक में से बैटरी लें उड़े चोर*

औद्योगिक क्षेत्र स्थित ऐरन इंडस्ट्रीज के बाहर खड़ी ट्रक में से शनिवार की देर रात अज्ञात चोर वायर काट बैटरी चुराकर हुए फरार, उद्योगपति अमृत लाल ऐरण बताया कि मेरी फैक्ट्री एवं कृषि कुएं पर 3 साल में पांचवीं वारदात घटित हो चुकी है । लेकिन पहले भी जो वारदातें घटित हुई उनका खुलासा पुलिस द्वारा आज दिन तक नहीं किया गया है । वही उद्योगपतियों ने बताया कि पहले भी औद्योगिक क्षेत्र में चोरी की वारदातें लगातार सामने आ चुकी है लेकिन आज दिन तक किसी वारदात का पर्दाफाश शिवगंज पुलिस के द्वारा नहीं किया गया है जिसको लेकर उद्योगपतियों में खासा आक्रोश व्याप्त है । 

*मंदिर के बाहर खड़ी बाइक हुई चोरी*

सोहनलाल माली ने शिवगंज थाना में रिपोर्ट पेश कर बताया कि शनिवार की शाम शहर के समीप बड़गांव स्थित शक्ति माता मंदिर परिसर में मंदिर के बाहर बाइक खड़ी कर दर्शन करने गया था । लेकिन वही जब बाहर आकर देखा तो कोई चोर उसे चुरा कर ले गए शहर में लगातार सामने आ रही चोरी की वारदातों को लेकर एक डर बना हुआ है ।

*चोरों के निशाने पर धार्मिक आस्था के केंद्र* 

शहर में लगातार बढ़ती चोरी की वारदातों के चलते पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग रहे हैं जहां एक ही दिन में चोरों के द्वारा अलग-अलग जगह चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया । शहर के गोकुल वाड़ी क्षेत्र स्थित हनुमान जी मंदिर के दान पत्र तोड़ने के लिए चोरों ने किया अथक प्रयास लेकिन नाकाम साबित हुए तो वहीं कुछ ही दूरी पर घर के बाहर खड़े एक ऑटो रिक्शा में से बैटरी चुरा कर रफूचक्कर हुए चोर ।