सुमेरपुर डिस्कॉम का  सच उजागर :  सहायक अभियंता की मनमानी,सरकारी वाहन का दुरुपयोग पर उच्च अधिकारियों की मेहरबानी

सुमेरपुर डिस्कॉम का  सच उजागर :  सहायक अभियंता की मनमानी,सरकारी वाहन का दुरुपयोग पर उच्च अधिकारियों की मेहरबानी
सुमेरपुर डिस्कॉम का  सच उजागर :  सहायक अभियंता की मनमानी,सरकारी वाहन का दुरुपयोग पर उच्च अधिकारियों की मेहरबानी


सरकारी वाहन का उठा रहे निजी फायदा,2 दिन पूर्व की थी शिकायत


सुमेरपुर।जोधपुर डिस्कॉम के सुमेरपुर के अधिकारी सुर्खियों में है। उनके ऊपर सरकारी नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया जा रहा है,जोकी चर्चा का विषय बना हुआ है। सुमेरपुर विद्युत विभाग के सहायक अभियंता की मनमानी का मामला सामने आया है। वे प्रतिदिन सरकारी वाहन का दुरुपयोग करते आ रहे है। लेकिन,डिस्कॉम के उच्च अधिकारियों  की मेहरबानी दिख रही है। सहायक अभियंता कार्यालय में समय पर उपस्थित नहीं हो रहे है। प्रतिदिन अप डाउन करने से उपभोक्ताओं को समय पर राहत नही मिल रही है। बीते दिनों सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र के भारुंदा निवासी तगाराम माली हाल सुमेरपुर ने मुख्यमंत्री,ऊर्जा मंत्री,स्थानीय कैबिनेट मंत्री,लोकायुक्त,जिला कलेक्टर के साथ उच्च अधिकारियों को पत्र भेज कर कार्यवाही करने का लिए दरवाजा खटखटाया। लेकिन,कोई भी असर नही दिखा। पत्र में माली ने बताया था कि सरकारी वाहन का दुरूपयोग करने एवं समय पर कार्यालय में उपस्थित नहीं
होने से आमजन के कार्य बाधित हो रहा है। उन्होंने बताया कि
राजस्थान के सभी सरकारी कार्यालयों का समय प्रातः 9.30 ए.एम. से सायः 06.00 पी.एम तक निर्धारित हैं।वही,राजकीय नियमों की धज्जियां 
उडाते हुए प्रातः 10.30 ए.एम. से 11.00 ए.एम के मध्य कार्यालय में उपस्थित होते हैं तथा सायः
4पी.एम.पर कार्यालय छोड़कर अपने घर आबूरोड़ चले जाते हैं। 


उठा रहे निजी फयदा

सरकारी वाहन से लाने व छोड़ने का निजी फायदा-कार्यालय वाहन जवाई बांध रेल्वे स्टेशन लेकर  जाते हैं। सायः 4 पी.एम.पर कार्यालय वाहन जवाई बांध
रेल्वे स्टेशन छोड़ने जाता हैं। ऐसे में सहायक अभियंता द्वारा सरकारी वाहन एवं धन का दुरूपयोग किया जा
रहा हैं। सरकारी नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। इस शिकायत पर जांच पड़ताल की गई तो सरकारी वाहन रेलवे स्टेशन पर दौड़ता दखाई दे रहा है। सहायक अभियंता अशोक कुमार मीणा
 सुबह अरावली एक्सप्रेस जो 10:00 बजे के आसपास आती है उसमें आबू रोड से आते है,वही शाम को रणकपुर एक्सप्रेस से  वापस आबूरोड 4.53 PM बजे के आसपास आती है,उसमें अप डाउन करते हैं।

 
अधिकारी कहीन

में कल से छुट्टी पर था बलवना में हमारे आदमी का आज एक्सीडेंट हो गया है कोई चौधरी था। उसके लिए मैंने गाड़ी मंगवाई थी और
मेरे पास एक्शन साहब का फोन आया था की फटाफट जाओ  किया मामला है। उनके आरोप गलत है मैं घर पर रोज जाता ही नहीं हुं। बार-बार जो आदमी मेरी शिकायत करता है मैं उनको कभी जानता भी नहीं हूं और मेरा उनसे कभी काम भी नहीं पड़ा। उनके कोई एक्सेस लोड का मैटर था उस काम को मैं कैसे करूंगा,यह मैटर है। मेरे वाइफ की तबीयत खराब थी मैं सीएल लेकर उनको हॉस्पिटल दिखाने गया था जब मैं ट्रेन से आया तो मुझे बलवना घटनास्थल पर जाना जरूरी था, क्योंकि गंभीर मामला था। आदमी के करंट लग गया था इसलिए वहां गाड़ी बुलाई थीं।
अशोक कुमार मीणा सहायक अभियंता सुमेरपुर। 
इनका कहना 
साइड चलती हैं तो कभी-कभी साइड पर जाते हैं। जैन मंदिर साइड पर जाते है। एईएन साहब आते हैं तो रेलवे स्टेशन उनको लेने के लिए कभी-कभी जाते हैं। सुबह एक घटना हुई थी करंट से एक आदमी जीएसएस पर  चिपक गया था,तो जवाई बांध साहब को लेने गया था। हम तो ड्राइवर हैं साहब कहेंगे वहां जाना पड़ेगा।
श्रवण कुमार,वाहन चालक,विद्युत कार्यालय सुमेरपुर।
****"*****
 विद्युत विभाग का कार्य अति आवस्यक सेवाओं में आता है और इस वर्षा ऋतु में तो आवस्यक सेवा वाले विभागो के अधिकारियों और कर्मचारियों को सरकार द्वारा हिदायत दी जाती है की अपने क्षेत्र में बारिश की वजह से कोई दुर्घटना, जनहानि ना हो,इसके पुख्ता बंदोबस्त करने के निर्देश भी दिए जाते है। उच्च अधिकारी जैसे की उपखण्ड अधिकारी या कलेक्टर के आदेश के बिना मुख्यालय नही छोड़ सकते है, लेकिन विद्युत वितरण निगम लि,सुमेरपुर के सहायक अभियंता श्री अशोक कुमार मीणा सरकारी नियमो की अवहेलना कर मुख्यालय पर उपस्थित नही रहते है। उक्त अधिकारिजी द्वारा सरकारी नियमो की धज्जियां उड़ाई  जा रही है। जिससे आम जन के कार्य निष्पादन में विलम्ब होता है और जनता को परेशानी उठानी पड़ती है। ऐसे  जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से जनता हमारे जैसे जनप्रतिनियो को भला बुरा सुनाती है। हालांकि लापरवाह अधिकारियों पर सरकार सख़्त गंभीर है और राजस्थान के यशस्वी मुख्य मंत्री भजनलाल जी की सरकार को जानबूझ कर बदनाम करने की साजिश रची जा रही है।  सुमेरपुर में बिजली के करंट से अगर कोई जनहानि या दुर्घटना होती है तो ऐसे अधिकारी जिम्मेदार रहेंगे।
प्रेमचंद बरुत,पार्षद नगर पालिका सुमेरपुर।
***********
जब से Aen साहब ने सुमेरपुर ड्यूटीज्वाइन किया है तब से यह आबूरोड से अप डाउन करते हैं। सुबह ऑफिस 10:30 से 11:00 बजे आते हैं और शाम को वापस 4:00 बजे आबूरोड के लिए रवाना हो जाते हैं। रेलवे स्टेशन से कार्यालय आने एवं कार्यालय से रेलवे स्टेशन जाने के लिए सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल किया जाता है,फिर साहब आबूरोड अपने घर के लिए जाते हैं। जिससे धन का भी दुरुपयोग होता है और लोगों के काम भी बाधित होते हैं। जबकि विद्युत विभाग इमरजेंसी सेवा में आता है। जबकि इस कस्बे से कैबिनेट मंत्रीजी भी है,फिर भी ऐसे अधिकारी हेडक्वार्टर छोड़  आबूरोड के लिए रवाना हो जाते हैं। एईएन साहब जवाई बांध से सरकारी वाहन द्वारा आते जाते हैं,उसकी वीडियो ग्राफी एवं फोटोस भी है।
तगाराम माली,
जागरूक नागरिक सुमेरपुर।