निशुल्क चिकित्सा शिविर: 500 मरीजों की जांच, 22 मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित
जयपुर टाइम्स, खैरथल।
रविवार को संत कंवर राम हरि मंदिर, किशनगढ़ बास में आयोजित विशाल निशुल्क नेत्र लैंस प्रत्यारोपण और नाक, कान, गला एवं हड्डी रोग जांच शिविर में 500 से अधिक मरीजों की जांच की गई। शिविर में 22 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया, जिन्हें सहाय हॉस्पिटल, जयपुर में ऑपरेशन के लिए भेजा जाएगा।
यह शिविर स्वामी संत हिरदाराम, संत सतराम दास साहिब एवं संत कंवर राम साहिब के आशीर्वाद और जिला अंधता निवारण समिति के आर्थिक सहयोग से आयोजित किया गया। आयोजन में सहाय हॉस्पिटल, सिद्धम कान, नाक, गला रोग हॉस्पिटल, जयपुर और जीव कल्याण सेवा समिति ने भागीदारी निभाई।
विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं
शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव लाला, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ डॉ. सुखराम, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. रिंकू गुप्ता और दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. जमना दास आहूजा ने अपनी सेवाएं दीं। मरीजों को निशुल्क दवाइयां, चश्मे और कान की मशीनें भी वितरित की गईं।
सिंधी समाज का योगदान
सिंधी समाज के प्रवक्ता सुनील बतरा ने बताया कि शिविर सुबह 9 बजे शुरू हुआ और दोपहर 3 बजे तक चला। शिविर के दौरान सिंधी समाज के गणमान्य व्यक्तियों और सेवादारों की सक्रिय भागीदारी रही। यह पहल जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई।