राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन, कायाकल्प एवं टी बी मुक्त राजस्थान कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित

राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन, कायाकल्प एवं टी बी मुक्त राजस्थान कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित

खैरथल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी खैरथल तिजारा एवं अति. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी परिवार कल्याण खैरथल तिजारा के द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन, कायाकल्प एवं टी बी मुक्त राजस्थान कार्यक्रम की सोमवार को कार्यालय परिसर में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सभी बीसीएमओ, stls, मेंटोर एवं बीपीएम उपस्थित थे। उक्त बैठक में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ अधिकारी के द्वारा 52 चिन्हित संस्थाओं को राज्य स्तर से सर्टिफाइड करवाने हेतु दिशा निर्देश दिए गए तथा उनमें पाए गए गैप को दूर करने हेतु सुझाव दिए गए। जिससे कि उक्त संस्थाओं पर मरीजों को गुणवत्ता पूर्ण इलाज उपलब्ध हो सके। प्राइवेट चिकित्सा संस्थाओं की भांति साफ सफाई करवाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में डॉ किरण नागपाल, स्टेट नोडल के द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के अंतर्गत वीसी के माध्यम से प्रेजेंटेशन देकर निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में सीएमएचओ के द्वारा जिन 102 टीबी मरीज को निश्चय पोषण योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उनके बैंक खाता खुलवा कर शीघ्र ही लाभ दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं संभावित टीबी मरीज की तुरंत जांच कराने हेतु निर्देशित किया गया। एवं अति. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिन सीएचसी और पीएचसी को राष्ट्रीय स्तर से सर्टिफाइड किया जाएगा उन्हें प्रत्येक वर्ष तीन लाख रुपए तथा एचडब्ल्यूसीको प्रत्येक वर्ष एक लाख पचास हजार रुपए तीन वर्ष तक मिलेगा जिसमें संस्थाओं को ओर अधिक बेहतर विकास हो सकेगा तथा प्रत्येक ब्लॉक में से 5 ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त करने एवं सभी संस्थाओं पर आने वाले मरीजों में से संभावित टीबी मरीज की प्रत्येक माह में 10 तुरंत जांच कराने के लक्ष्य आवंटित किया गया है।