जिला कलेक्ट्रेट में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित, गणतंत्र दिवस की तैयारियों पर चर्चा 

जिला कलेक्ट्रेट में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित, गणतंत्र दिवस की तैयारियों पर चर्चा 

खैरथल-तिजारा। जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों पर चर्चा करते हुए कलेक्टर ने आयोजन स्थल पर सफाई, ध्वजारोहण, मंच व्यवस्था, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकियों सहित सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।  

जिला कलेक्टर ने शीतलहर को देखते हुए रेन बसेरों में उपयुक्त व्यवस्था सुनिश्चित करने, खुले बोरवेल और ट्यूबवेल को बंद करने, आवारा कुत्तों के बधियाकरण, और सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही, सड़क सुरक्षा माह के तहत नेत्र जांच शिविर आयोजित करने और जनता क्लिनिक के चयन में सावधानी बरतने की बात कही।  

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट और अन्य विभागीय अधिकारियों ने लंबित मामलों के निस्तारण और समयबद्ध कार्य पर जोर दिया। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पीडब्ल्यूडी, नगर परिषद और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।