जिला कलक्टर ने अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली
खैरथल। जिला कलक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा में बजट घोषणाओं व विभागीय प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा की बैठक आयोजित की गई।
जिला कलेक्टर ने जल जीवन मिशन, बिजली विभाग के लिए ट्रांसफार्मर की उपलब्धता, तंबाकू फ्री अभियान, सड़क निर्माण कार्य, अवैध माइनिंग सहित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद गेट को झोलेछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध माइनिंग पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्य योजना बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की जानकारी लेकर ग्रामीण ब्लॉकों में रोस्टर के अनुसार बिजली उपलब्ध कराने की निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क बनाने/रिपेयर करने की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने संविधान दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय खैरथल में प्रातः 11:30 बजे किया जाएगा। इस दौरान प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने मंडी सेक्रेटरी से मंडी में आ रही प्याज व कपास की आवक की जानकारी भी ली। उन्होंने डीएपी की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए कोऑपरेटिव एवं एग्रीकल्चर विभाग के अधिकारियों को प्रचार प्रसार कर डीएपी के बजाय सिंगल सुपर फास्फेट उर्वरक का उपयोग के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की विभागवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि राज्य सरकार की मंशानुरूप बजट घोषणाओं की जल्द से जल्द व प्रभावी क्रियान्विति करें जिससे आमजन को बजट घोषणाओं का लाभ मिले सके।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट कोषाधिकारी सुरेश कुमार बंसल, शिक्षा अधिकारी राजकुमार जैन, अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग विकास यादव, अधिशासी अभियंता पीएचईडी धर्मवीर यादव, विद्युत विभाग, नगर परिषद आयुक्त सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।