केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कृषि महाविद्यालय और स्वास्थ्य सेवाओं को दी नई सौगात
खैरथल-तिजारा। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने किशनगढ़बास में 14 करोड़ रुपये की लागत से बने कृषि महाविद्यालय भवन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में मंत्री ने किसानों और छात्रों के लिए कृषि शिक्षा और अनुसंधान को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता जताई। इस मौके पर "कृषि आधारित अरोरा पुस्तिका" का विमोचन किया गया।
केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में फसल विविधीकरण, खाद्य तेल में आत्मनिर्भरता, प्राकृतिक खेती और माइक्रो इरिगेशन जैसे विषयों पर जोर दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं के लाभ गिनाते हुए कृषि क्षेत्र में निवेश बढ़ाने की बात कही। कार्यक्रम में जोबनेर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कुलपति बलराज सिंह और कृषि महाविद्यालय के डीन डॉ. एमपी यादव की सराहना की गई।
स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने के लिए केंद्रीय मंत्री ने खैरथल सेटेलाइट अस्पताल में 8.5 लाख की ब्लड टेस्टिंग मशीन और 77 लाख की लागत से बनी ब्लॉक प्रोग्राम हेल्थ यूनिट (BPHO) का उद्घाटन किया। उन्होंने अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया और मरीजों से फीडबैक लिया।
कार्यक्रम में राज्य मंत्री संजय शर्मा, विधायक महंत बालकनाथ और अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।