डॉ. विक्रम सोनी शेखावाटी रत्न से सम्मानित
जयपुर टाइम्स
लक्ष्मणगढ़। बठोठ गांव के निवासी और सांवली सर्किल स्थित डॉक्टर सोनी होम्योपैथिक क्लिनिक के चिकित्सक डॉ. विक्रम शिवप्रसाद सोनी को विप्र इंडिया फाउंडेशन की ओर से जयपुर में होटल स्टारडम में आयोजित सम्मान समारोह में शेखावाटी रत्न से सम्मानित किया गया। डॉ. विक्रम को ये सम्मान साध्वी प्रज्ञा भारती और महंत दीपक वल्लभ गोस्वामी (अध्यक्ष ज्ञानम फाउंडेशन) द्वारा प्रदान किया गया। डॉ. विक्रम को पहले भी आयुष गौरव अवार्ड 2024 और होमियो यूथ आइकन अवार्ड 2023 से सम्मानित किया जा चुका है। डॉ. विक्रम का मुख्य उद्देश्य होम्योपैथिक चिकित्सा को जन-जन तक पहुंचाना है।